How to become Rich in Hindi

गरीबी खुद को गरीब मानने में है। - राल्फ वाल्डो एमरसन यदि आप अमीर और कामयाब और स्वस्थ बनने का फैसला नहीं लेते है तो समझिये की अनजाने में गरीब , नाकामयाब बने रहने का फैसला कर लिया है। दुनिया में जो कुछ भी हम देख रहे है, वो आपस में जुड़ा हुआ है। वस्तुऐं नहीं विचार वेल्थ का जरिया है। आपके विचार ही आपको विकसित करते है समृद्ध बनाते है। अगर इस दुनिया के होने का कोई मक़सद है तो इसमें हमारे होने का भी एक मक़सद है, इसे खोज निकालो। - आइस्टीन नेपोलियन हिल ने भी अपनी किताब think and grow rich में सम्पति के आने का जरिया इंसान के दिमाग को ही बताया था। थॉमस एडिसन ने भी कहा था की विचार स्पेस से आते है। सुनने में ये बात असंभव लगती है इस बात पर यकीन नहीं आता। लेकिन ये सच है जब विचार आपके दिमाग में आता है तो आप उसे जाहिर करने के लिए जरिये ढूंढते है। हर चीज आपके जीवन में आने से पहले आपके दिमाग में आती है। दिमाग से गुजरे बिना वो आपके जीवन में आ ही नहीं सकती। हम जो भी तस्वीरें अपने दिमाग के सिनेमा में देख...