Posts

Showing posts from March, 2018

Motivational story in hindi

Image
एक आदमी गुब्बारे बेच कर अपना घर चलता था।  वह गांव में लगने वाले मेलो में जाता था। उसने हर तरह के गुब्बारे रखे थे हरे नीले, पीले, लाल, गुलाबी, जब उसे लगता के उसके गुब्बारे बिकने काम हो रहे है तो वो एक गुब्बारे को हवा में यु ही छोड़ देता। जब बच्चे उस गुब्बारे को उड़ता हुआ देखते तो उनका दिल करता गुब्बारे  खरीदने को। और बच्चे गुब्बारे वाले के पास पहुंच जाते। गुब्बारे वाले को ऐसा  करता हुआ दूर से एक छोटी लड़की देख रही थी। जैसे एक गुब्बारे वाले भैया ने एक सफ़ेद गुब्बारा उड़ाया वो छोटी लड़की दौड़ कर गुब्बारे वाले भैया के पास पहुंची और बड़ी ही जिज्ञासा से पूछने लगी... भैया अगर आप ये लाल वाला गुब्बारा छोड़ोगे तो ये भी ऊपर जायेगा ? गुब्बारे वाले भैया ने मुस्कराकर  छोटी लड़की की तरफ देखा और कहा... हां बिलकुल जायेगा बेटी गुब्बारे का ऊपर जाना इस बात पर निर्भर नहीं है के उसका रंग क्या है वो इस बात पर निर्भर है के उसके अंदर क्या है। बिलकुल इसी तरह ये बात हम इंसानो पर भी लागु होती है हम अपनी जिंदगी में क्या हासिल करेंगे वो हमारे रंग रूप और अभी क्या हालात है इसपर निर्भर नहीं करता वो इस बात पर निर्भर करता है

Successful people habits

Image
हर वो चीज जो आप अपने जीवन में हासिल करना चाहते है उसकी एक कीमत होती है जब आप उस चीज को पाने के लिए वो कीमत चूका देते है तो वो चीज आपको मिल जाती है। हम सबके आसपास ऐसे लोग रहते है जो आम से खास बन जाते है और उनके खास बनते ही आप एकदम से सभी लोगो का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है। उनमे एक आकर्षण सा होता है जो हर किसी को उनकी तरफ खींचता है। और सभी उनकी तरह बनना चाहते है काफी लोग नहीं जानते कैसे बना जाये ,ये सारा मामला सीखने और अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होकर काम करने का है आइये जानते है वो कौन सी खुबिया है जो किसी आम इंसान को खास बना देती है। सफल लोग सुबह जल्दी उठते है, कुछ वक़्त ध्यान लगते है और दिन के लिए खुद को तैयार करते है  कसरत करते है फिर चाहे वो किसी तरह की हो। वो किताबे पड़ते है ये आदत हर सफल इंसान में आपको मिलेगी वो हमेशा सीखते रहते है और आगे बढ़ते रहते है देखा जाये तो एक आम और खास इंसान में फर्क आपको ज्ञान का ही मिलेगा जो जितना जनता जाता है उतना ही आगे बढ़ता रहता है जो कहता है की उसे सब पता है वो रुक जाता  है। काफी लोगो के पास ज्ञान तो होता है लेकिन वो कुछ बन नहीं पाते कारण साफ है

Listen more speak less.. BUT WHY?

Image
ज्यादा बोलकर अपनी जुबान से अपना गला न काटे।  ज्यादा  बोलने वाला दुखी रहता है और कम बोलने वाला सुखी ।  ज्यादा  बोलने से कही बेहतर है  ज्यादा   सुनना। क्यों ? आइये जानते है। बातचीत में दो चीजे शामिल होती है बताना और सुनना। बोलना जरुरी है लेकिन उससे भी जरुरी है सुना जाना।  अगर आप बातचीत के दौरान सिर्फ अपनी ही सुनते रहते है और दुसरो को बोलने का मौका नहीं देते तो लोग या तो आपकी बात पर ध्यान नहीं देंगे या धीरे- धीरे आपसे पीछे हट जायेगे, क्योकि आप उनको बोलने का मौका ही नहीं दे रहे।  सुनना ही परवाह करना है। सबसे पहले सुनिए।  ये दर्शता है की आप परवाह करते है और दूसरा आपके लिए जरुरी है।  सुनने और ध्यान से सुनने में बहुत फर्क होता है दुसरो को ध्यान से सुनने का मतलब है की आप उस बातचीत में सक्रिय और और दुसरो की बात और भावनाओ को समझ रहे है और उन्हें अच्छे से सुनने के बाद आप अपनी बात रखते है इस तरह बातचीत में सही संतुलन बना रहता है और आपका दुसरो के साथ अच्छा रिश्ता बन जाता है।  ज्यादातर  लोगो की यही शिकायत होती है के उन्हें कोई समझता नहीं। और न समझने का मतलब यही है के उन्हें सुना नहीं जाता और