HELLO EVERYONE HOW ARE YOU ALL IM BACK :)
My Introduction
सबसे पहले आप सबका मेरे ब्लॉग में स्वागत है। ये मेरा पहला ब्लॉग है इसलिए मैं आप सबको अपने बारे में बताना चाहुगा। मेरा पूरा नाम पवन दीप सिंह औजला है और छोटा नाम लवल है। मेरी माँ मुझे इसी नाम से ज्यादा पुकारती थी इसलिए मुझे ये बहुत पसद है। मैं शुरू से पढ़ाई में अच्छा नहीं था क्योकि मेरा पढ़ाई में मन ही नहीं था। कह सकते है की मैं हमेशा पास होने जितने नंबर् ही प्राप्त कर पता था और मैने जैसे तैसे दसवीं पास की । उसके बाद मैंने कई तरह के काम किये मिल में एसटीडी शॉप दुकानों में फॅक्टरी में... पर जो मैं चाह रहा था वो नहीं मिल पा रहा था मैं संतुष्ट नहीं था मैं कुछ बड़ा करना चाहता था इसलिए मैने इंग्लैंड जाने का सोचा उसके लिए मैंने कुकिंग का कोर्स किया। और दिल से किया और certificate में मुझे A + मिला और मैं अपने सपनो को पूरा करने के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी करने लगा मैं बहुत खुश थ। लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। अपने दोस्त के साथ शादी में जाते वक़्त मैं और मेरी प्यारी बुलेट बाइक का Accident हो गयाा...
Comments
Post a Comment