Love Your Work

अपने काम को हम जितना प्यार से करेंगे उतने ही सफल होंगे। 
मिलियनेयर उन चीजो पर ध्यान देते है जिन्हे बाकी अनदेखा कर देते है। 
दौलत के साथ मजेदार जिंदगी जीना आसान आसान है।  वही काम करे जिस से आपको प्यार हो यानि आपको करना पसंद हो। अपने काम से हम जितना प्यार करेंगे उतना ही जायदा हम उसमे कामयाब होंगे। साथ ही अपने काम के हुनर को बढ़ाने में हमें मदद मिलेगी हम अच्छे से सीखेंगे और आगे बढ़ेगे। मिलिओनियर अगर किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहे होते है तो वो वहां भी अपने दिमाग को लगा कर सम्भावनाये ढूंढ लेंगे।
जो लोग अपने काम को करना पसंद नहीं करते वो काम सिर्फ इसलिए कर रहे होते है के उनके खर्च पूरे होते रहे। उन्हें करियर सिक्योरिटी मिलती है।
जॉब पर :
मिलियनेयर अवसर उन चीज़ो घ्यान देते देते है जिन्हे बाकी लोग अनदेखा कर देते है। एक ही जॉब में रहकर  व्यक्ति अवसरों को पहचान नहीं पाते, लेकिन उस एक व्यक्ति ने जिसने ये सोच रखा है की उसे उचाईयो छूना है वो हमेशा चौकना रहते है। वो अपना काम वक़्त से पहले करते है वो थोड़ा जल्दी आते है और थोड़ा देर तक रुक्ते है वो अपना काम बहुत फुर्ती से करते है। और अपने मालिक से जायदा काम और बड़ी जिम्मेदारी मांगते है। इस तरह वो बड़े अधिकारियो के नज़र में आ जाते है और उनकी लग्न को देखकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है और वो उसे बखूबी निभाते है इस तरह अपना काम पूरी मेहनत और लग्न से करने पर वो कंपनी में एक के बाद एक सफलता सीढ़िया चढ़ते जाते है। वो किसी को हारने के लिए काम नहीं करते वो खुद को बनाने के लिए काम करते है। जो लोग सिर्फ उतना ही काम कर रहे है जितने से उनकी जान छूट जाये तो वो वही के वही रुके हुए है।  हमे जो भी काम मिलता है वो हमरा कर्म है और कर्म पूजा के समान है उसे पूरी निष्ठां और ईमानदारी से करिये तभी प्रगति होगी।
बिज़नेस में : अधिकतर लोग किसी व्यवसाय को शुरू करना जोखिम भरा मानते है लेकिन जो आर्थिक रूप से आज़ाद है वो दुसरो का 9 से 5 काम करना जोखिम मानते है इस तरह आपकी जीविका एक निश्चित आय पर निर्भर रहती है और आय भी आपके किये गए काम पर निर्भर रहती है। जब तक आप नौकरी करते है आय आती रहेगी काम बंद आय बंद। मिलियनेयर दलेर होते है उनका खुद पर विश्वास होता है वो देखते है अपने आस पास के कौन सा काम वो ओरो से बेहतर कर सकते है और उसके बाद वो उस काम को करने में लग जाते है वो शुरुवात कर देते है जायदातर लोग इसी लिए कही नहीं पहुंच पाते क्यूकि वो शुरुवात ही नहीं करते। अपना बिज़नेस करने का मतलब है जिम्मेदारी लेना। जॉब वाले लोग बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते इसलिए वो जॉब करते है। लेकिन कड़वी सच्चाई यही है के आप किसी के लिए काम करके कभी अमीर नहीं बन सकते.. वो जरूर बनेगा जिसके लिए आप काम कर रहे है , अपना काम शुरू कीजिये जिम्मेदारी लीजिये रिस्क लीजिये और आगे बढिये अपने सपनो की तरफ.. हम यहाँ अपने सपनो को पूरा करने आये है उन्हें मारने नहीं।
शोध में पाया गया के मिलियनेयरस ने स्कूल टाइम में पड़ने में बहुत मेह्नत की लेकिन वो कभी टॉपर्स नहीं रहे। धन कमाने के लिए कुछ आदतों और काम करने के तरीको को बदलना पड़ता है। वो कपडे ब्रांडेड खरीदते है जो लम्बे समय तक चलते है वो घटिया चीज़ खरीदने की बजाय एक बार में अच्छी क्वालटी की चीज़ लेते है। पैसो को अच्छी जगह इन्वेस्ट करते है।
बिज़नेस आईडिया के लिए आप मुझे से संपर्क कर सकते है।
धयवाद
लवल औजला



Comments

  1. Thank u alot.... Please help... I want sugest..

    ReplyDelete
  2. Casino Tycoon 3D Map & Floor Plans - Mapyro
    Casino 경상남도 출장안마 Tycoon 영천 출장안마 3D Map and Floor Plans, Overview, and Map of 1 Casino Tycoon in the 김해 출장샵 United 목포 출장샵 States of America. Find your way around 안양 출장안마 the casino, find where everything is located with

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Save girl child

Time Management Tips in Hindi

दुनिया के 177 करोड़पतियों की आदतों पर 5 साल रिसर्च के तथ्य।